वृष राशिफल
करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र कई ऐसे कार्य होंगे जिसके लिए आप काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे. आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा. आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान की शुरूआत होगी. नई नौकरी मिलने का प्रबल योग है. मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यवसाय में रूचि बढ़ेगी.
पर्सनल लाइफ
कुछ लोगों के पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए यह सप्ताह अनुकूल है. आपसी संबंध मधुर बनेंगे. कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान मिलेगा. स्वजन कुटुम्बों का आवागमन होगा. पुत्र-पुत्री, अथवा बहन के अच्छे घराने में रिश्ते होने की योग है. सपरिवार किसी समारोह या पार्टी मे शामिल होने का अवसर मिलेगी. परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- सफेद, तोते जैसा रंग
शुभ तारिख- 10,12
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची