मिथुन राशिफल
करियर- इस सप्ताह युवाओं के करियर के लिए समय पक्ष में रहेगा. परीक्षा, इंटरव्यू की तैयारी में लगे रहेंगे. परिणाम पक्ष में आएंगे. शोध, अध्ययन, अनुसंधान आदि कार्यो में आपकी रूचि रहेगी. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे. आपको पर्सलन और प्रोफेशनल कार्यों में सफलता मिलेगी, लाभ जरूर मिलेगा. जॉब में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में पदोन्नति होने का संयोग बनेगा.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में आपसी संबंध में गलतफहमियां दूर होगी. नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के बीच मधुरता बढ़ेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने के लिए समय अनुकूल है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में भौतिक सुख-संपन्नता की वृद्धि होगी. घर-परिवार के मामलों में आप कोई ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. भाइयों या परिवार से मामूली मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. परिजनों की अपेक्षाओं को प्राथमिकता से पूरा करें.
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार
शुभ रंग- हरा, सफेद
शुभ तारीख- 12, 14
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची