वृष राशि
करियर- करियर के क्षेत्र इस समय आपको नई दिशा प्राप्त होगी. इंटरव्यू, साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है, उसका शुभफल आपके पक्ष में आएगा. बिजनेस में जोखिम भरे कार्य से दूर रहें. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता के लिए आपको पहले अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. बिजनेस में नयी डील्स आपकी लापरवाही की वजह से हाथ से निकल सकती है. जिससे आपको नुकसान हो सकता है.
पर्सनल-लाइफ
पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय अच्छा नहीं है. आप अपने इगो को त्याग कर संबंधों में सुधार ला सकते हैं. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है. अविवाहितों को विवाह होने की संभावना.
फैमिली-लाइफ
इस सप्ताह फैमिली प्रॉब्लम्स को अपनी सूझ-बूझ से सॉल्व करें. प्रॉपर्टी रिलेटेड किसी मेटर को लेकर इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाएंगे. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.रोगृ-ऋण-शत्रुबाधा से क्रमशः छुटकारा मिलेगा. धार्मिक कार्य में रूचि होगी.
शुभ दिन- सोमवार
बुधवार, शुभ रंग-दुधिया, हरा
शुभ तारीख- 22, 24
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची