वृष-इस सप्ताह शुरूआत में आपकी सीमित आय के सामने खर्च की संभावना ज्यादा है.आपको भाग्य का सहारा मिलेगा.कुछ नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा और आपकी टीम बढ़ सकती है.अपने पेरेंट्स को ध्यान में रखें क्योंकि इस समय में उन्हें आपकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर खास कर किसी के साथ बातचीत,मीटिंग औऱ चर्चा के साथ ही कम्यूनिकेशन में अभी ध्यान से चलने की जरूरत है.कामकाज में थोड़ा विलंब भी होगा, लेकिन आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें ज्यादा मजबूती औऱ स्थिरता लाने के लिए अभी बेहतर समय है.उत्तरार्द्ध में कामकाज में स्पष्ट तरीके से वृद्धि हो सकती है.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह आपका मन कुछ नकारात्मक विचारों या कामकाज से संबंधित परेशानियों में फंसा रहन के कारण संबंधों में कम ध्यान दे सकेंगे,लेकिन शाम के समय से आपमें सकारात्मकता का संचार होगा.इसके बाद ग्रहों की स्थिति को देख कहा जा सकता है कि आप रोमांटिक भावना में ज्यादा मगन रहेंगे और अंतिम दो दिनों में प्रेम संबंधों में काफी अनुकूलता रहेगी.विवाहितों को अपने क्रोध को खास तौर पर अंकुश में रखना जरूरी है.
हेल्थ
इस सप्ताह की शुरूआत में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें.खास कर अनिद्रा औऱ मानसिक बेचैनी रहने के चांस हैं. इसके अलावा पूरे पखवाड़े में बावासीर, रक्त परिसंचरण संबंधी शिकायत, अचानक पेट की गर्मी से संबंधित समस्या, त्वचा में जलन या खुजली जैसी समस्या आ सकती है. खुद में मौजूद शक्ति को योग्य दिशा में लगाएंगे तो आकस्मिक चोट से बच सकेंगे.
लकी डेट:13,14,15
कलर: भूरा,हरा,काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी
इस सप्ताह यदि अभी आप पार्टनरशिप में काम कर रहे हों तो काफी सतर्क रहें और पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें.
उपाय
इस सप्ताह माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रोजाना गाय माता को रोटी खिलावें और चिडियो को गेहूं के दाने खिलाएं .