धनु-इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में तनाव और दौड़-भाग हो सकती है. कुछ जरूरी कामों में भी रुकावटें आ सकती हैं.कुछ काम समय से पूरे नहीं होने से आप परेशान हो सकते हैं लेकिन सप्ताह के अंत तक कुछ जरूरी काम पूरे होने से मूड अच्छा रहेगा.कार्यों में सफलता भी मिल सकती है.आपके कई अच्छे फैसले आपको इस सप्ताह काफी कुछ देकर जाने वाले हैं.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह व्यावसायिक क्षेत्र में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि साझेदारी वाले उद्यम, भागीदारी, नए करारों में विलंब के बाद सफलता की उम्मीद रख सकते हैं. खनन कंपनी में नौकरी कर रहे जातकों को ज्यादा अच्छा लाभ हो सकता है. प्रारंभ में आपका मन कामकाज में कम लगेगा या आपका परफॉर्मेंस अपेक्षित स्तर से कम हो सकता है.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह लव लाइफ में आप संबंधों का सच्चा महत्व समझेंगे और जीवन में एक दूसरे की जरूरतों को ज्यादा समझ कर संबंधों को घनिष्ठ बनाने का प्रयास करेंगे. आप इस समय में कम्यूनिकेशन पर ज्यादा ध्यान देंगे.यदि थोड़ा ध्यान रखेंगे तो संबंधों में खास दिक्कत नहीं होगी.विवाहितों के लिए समय कुल मिलाकर अच्छा है, लेकिन आपके संबंध चरमसीमा तक पहुंचे और आप उत्कृष्ट संबंधों का आनंद लें.
हेल्थ:इस सप्ताह शुरूआत में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मध्य में आप तकलीफ का शिकार हो सकते हैं. मौसमी समस्या में आप फंस सकते हैं. इसके अलावा आकस्मिक चोट का भी शिकार हो सकते हैं. आंखों में जलन, कमर में दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित शिकायत भी अभी हो सकती है.प्रारंभ में खास कर जलाशय के करीब जाने से बचें.
लकी डेट:13,14,15
कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी:इस सप्ताह आपको किसी तरह के आर्थिक तंगी की संभावना नहीं है.मौज-मस्ती या गैर जरूरी मामलों पर काफी खर्च करने से बचें.
उपाय:इस सप्ताह पीले रंग का धागा हमेशा पहने रहें. भगवान विष्णु की पूजा करें. बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में पीले रंग का रुमाल दान करें.