तुला राशि
करियर- इस सप्ताह आप जितनी तेजी से आप अपने करियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट को आरंभ कर सकते हैं. नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. स्थानातंरण-पदोन्नति का योग बन रहा है. युवाओं की अपेक्षा युवतियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे. प्रॉपर्टी रिलेटेड कार्य में सक्सेस मिलेगा.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में टेंशन एवं उलझनें दूर होगी. इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है. नव विवाहितों को मनोरंजक स्थल पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे. महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है. नये वस्त्र-आभूषनों की प्राप्ति होगी. अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे र्मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- तोते जैसा रंग आसमानी
शुभ तारीख-1, 4
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची