मकर राशि
करियर- करियर के क्षेत्र में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. जिन उच्च शिक्षित युवाओं ने जॉब की तलाश में प्रतियोगी परीक्षा दिया है उनलोगों को अपने परिश्रम के अनुकूल शुभ फल प्राप्त होगा. नया व्यवसाय में आर्थिक लेन-देन के मामलें में सतर्क रहें. विद्यार्थियों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
पर्सनल लाइफ-
इस समय प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी, पार्टनर के साथ मनोरंजण स्थान पर घूमने जाने का अवसर मिलेगा. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. वैवाहिक जीवन में को बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा. परिवार नया मेहमान आने का योग है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में समस्या दूर होगी, संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा, स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. नये फ्लैट या प्लट खरीदने की योजना बनेगी, रूका-हुआ बकाये धन की प्राप्ति होगी,स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर-गृहस्थी में नया वाहन का सुख, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- तोते जैसा रंग, आसमानी
शुभ तारीख- 1, 4
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची