Saptahik Rashifal: सप्ताहिक वृश्चिक राशिफल
करियर- इस सप्ताह आप अपने करियर में उपलब्धियां,लक्ष्य और उम्मीद जो आपके लिए सपना थी,वह पूरी होगी.सभी क्षेत्रों में उन्नति होगी.आकस्मिक धन लाभ होगा. प्रोफेशनल में नये तकनीक का उपयोग करें.स्टुडेन्ट के इस सप्ताह अच्छा है.परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे.नये वस्त्र-आभूषण-पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी.
पर्सनल लाइफ- पिछले कुछ दिनों से लव लाइफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना.अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह पारिवारिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. फैमिली के जिम्मेदारियों का निर्बाह अच्छी तरह से कर पाएंगे.आपके योजना तथा कार्य कुशलता पर परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेगें. आप सभी तरह के संबंधों पर ध्यान देंगे.संतान पक्ष से सुखद महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन- मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग- लाल,आसमानी
शुभ तारीख- 6,10
सावधानी:- आप अपने खान पान पर ध्यान दें, अपने गुस्से पर काबू रखें, बेवजह की बहसों से अपने आप को बचाएं.
उपाय- नियमित मां काली का उपासना करें तथा ऊँ क्रीं काल्यै नमः मंत्र का 108 बार जप करें.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न [email protected] या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

