11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए होगी फलदायक

Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा. धन लाभ का योग है. पढ़ें वीकली राशिफल

Saptahik Rashifal: सप्ताहिक कुंभ राशिफल

करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक रहेगा,क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यक है,नौकरी में स्थानातंरण-पदोन्नति होने की संभावना.बिजनेस में उन्नति होगी.रूका हुआ धन प्राप्त होगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में संतोषजनक फल प्राप्त होगा.

प्रसनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा. प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है. प्रेमिक-प्रेमिका के बीच विशेष अंतरगंता बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधंना चाहते है.उन लोगों को सफलता मिलेगी.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ इस समय उत्साह बर्धक रहेगा.सपरिवार आमोद-प्रमोद,भ्रमण-मनोरंजण का साधन बनेगा दाम्पत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा.स्वजन-मित्रों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य बनेगें.भौतिक सुख-सम्पन्नता की बृद्धि होगी.मनोकामना पूरी होगी.समय खुशी से व्यतीत होगा.

शुभ दिन- सोमवार,शनिवार
शुभ रंग- सिल्वर,काला
शुभ तारीख- 6,11
सावधानी:- आप अपने खान पान पर ध्यान दें, किसी से बहस करने से बचें. अपने शरीर के प्रति ज्यादा ध्यान दें.
उपाय- नियमित ऊँ ऐं ह्लीं श्रीं शनैश्चराय नमः मंत्र का 1 माला जप करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel