मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)
मेष राशि- फैमिली लाइफ में कुछ जटिल समस्या का समाधान मिलेगा. स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा. सपरिवार किसी समारोह में सामिल होंगे. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा. कठिन परिश्रम-प्रयत्न से करियर में उन्नति होगी. आपका फोकस प्रोफेशनल डिसिजन, फंड, फैमिली और फाइनेंस पर रहेगा.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- दुधिया, नीला
शुभ तारीख- 30, 4
वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)
वृष राशि- परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने के योग हैं. पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगी. वार्ताओं, पत्र-व्यवहार, ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपनी भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. करियर के क्षेत्र में आपको अपने परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा और नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- आसमानी, पिंक
शुभ तारीख- 31, 4
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)
मिथुन राशि- पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें. विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलने की योग है. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे पूरा करने में बिलम्ब होगा. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए स्थानातंरण, पदोन्नति और धनलाभ के योग है.
शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- सिन्दुरी, गोल्डेन
शुभ तारीख-29, 2
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)
कर्क राशि- पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है. आप करियर में अच्छा परफॉमेंस देने में समर्थ होंगे. धन संबंधी विषय, व्यक्तिगत संपत्ति आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- लाल, सफेद
शुभ तारीख- 31, 3
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)
सिंह राशि- वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों, भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा. गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा. आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी. पिछले कुछ दिनों से चली आ रही करियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा. बिजनेस में फिर तेजी आयेगी.
शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ रंग-हरा,जामुनिया
शुभ तारीख-1,4
कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)
कन्या राशि- रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है. जीवन साथी और परिवार के सदस्य किसी समारोह, पार्टी या धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे. आपसी प्रेम बढ़ेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. करियर में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू आदि के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है.
शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग- गुलाबी, सफेद
शुभ तारीख- 29, 3
तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)
तुला राशि- जिम्मेदारियां निर्वाह करने में आप समर्थ होंगे. महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है. नये वस्त्र-आभूषणों की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ में टेंशन एवं उलझनें दूर होगी.इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. इस सप्ताह आप जितनी तेजी से करियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट को आरम्भ कर सकते हैं.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- तोते जैसा रंग आसमानी
शुभ तारीख-1, 4
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)
वृश्चिक राशि- फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ एंजॉय करने का समय है. मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे. पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा. जो आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकता है. आपके करियर के हर परिस्थितियों में सुधार होगा. युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे. आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा.
शुभ दिन- गुरुवार, शनिवार
शुभ रंग- पीला, नीला
शुभ तारीख-2, 4
धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)
धनु राशि- सुखद वातावरण रहेगा. आर्थिक लेन-देन की मामले में पूरी सावधानी बरतें. माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो चिन्ता की स्थिति थी उसमें सुधार होगा. आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. पार्टनर के साथ समय खुशी से बीतेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा. नई नौकरी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. यह प्रपोजल आपके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- क्रीम, बादामी,
शुभ तारीख- 30, 2
मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)
मकर राशि- परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा, स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. नये फ्लैट या प्लट खरीदने की योजना बनेगी. बकाये धन की प्राप्ति होगी. अविवाहितों के विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. वैवाहिक जीवन में बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा. करियर में परिश्रम के अनुकूल शुभ फल प्राप्त होगा. नये व्यवसाय में आर्थिक लेन-देन के मामलें में सतर्क रहें. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- तोते जैसा रंग, आसमानी
शुभ तारीख- 1, 4
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)
कुंभ राशि- फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगा. अधूरा काम पूरा होगा. नये वाहन खरीदने का योग है. बीमा, निवेश, शेयर्स आदि कार्य में आप व्यस्त रहेंगे. आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा. नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी. करियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.
शुभ दिन- रविवार, गुरुवार
शुभ रंग- लाल, गोल्डेन
शुभ तारीख- 29, 2
मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal) (Pisces Weekly Horoscope)
मीन राशि- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. गृह-भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढोत्तरी होगी. अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है. करियर को नई दिशा मिलेगी. जॉब में नई मीटिंग, यात्रा, नए संबंध आदि के अवसर बन रहे हैं. बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- श्वेत, क्रीम
शुभ तारीख- 30, 4
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची