11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Weekly Horoscope: अपने रहन-सहन और पहनावे के प्रति भी जागरूक होंगे

Kumbh Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (31 जुलाई 2022 से 6 अगस्त 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

कुम्भ-इस सप्ताह आप अपने लोगों के साथ संपर्क द्वारा लाभ के कुछ अवसर पा सकते हैं.साझेदारी में काम को विस्तार मिल सकता है. लोगों के साथ मित्रता का भाव भी होगा. कुछ नए आईडिया काम आएंगे जिनके द्वारा आप लोगों के साथ नए सौदों को भी कर सकते हैं.

करियर/बिजनेस

इस सप्ताह आप को अपने काम के क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियां होंगी तथा साथ ही आप के लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल अपनों के मध्य ही पनप सकता है.काम के लिहाज से आपको संचार और फैशन से जुड़े काम में अच्छे मौके देने वाला होगा.अपने वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से मिलने वाला दबाव भी अधिक रहने वाला है.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह आप कभी थोड़े गुस्सैल तो कभी हंसमुख रहेंगे लेकिन अधिकांश समय आप अपने अच्छे व्यवहार द्वारा दूसरों के दिलों पर राज भी करेंगे. आप स्वयं के लिए कुछ वस्त्र इत्यादि की खरीद करेंगे. अपने रहन-सहन और पहनावे के प्रति भी जागरूक होंगे.

हेल्थ

इस सप्ताह आप अधिक मेहनत में इतने व्यस्त हो सकते हैं की स्वयं की हेल्थ को ध्यान न दे पाएं ओर लापरवाही आगे चल कर आपको सेहत से जुड़े मसले दे सकती है इसलिए जरूरी होगा की अपनी देख-रेख पर ध्यान देने की जरूरत होगी.कफ का प्रभाव साथ ही छाती से संबंधित विकार बढ़ सकते हैं.उच्च रक्तचाप के साथ-साथ मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रह सकती है.

लकी डेट:2,4,5

लकी कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए काम कीजिए अन्यथा परेशानी होगी.

उपाय

इस सप्ताह केसर या चंदन का तिलक भगवान श्री विष्ण जी को लगाया करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें