कर्क: इस सप्ताह आपका खुद पर विश्वास जमेगा और इससे आपका आत्मबल लौट आएगा. आप हर काम में माहिर होकर आगे बढ़ेंगे.आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक पूरे होंगे.समाज में आपके मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.आपके प्रयत्नों की लोग सराहना करेंगे . आप कोई नया सृजन कर सकेंगे.
करियर बिजनेस:इस सप्ताह आप प्रोफेशनल कार्यों के फलस्वरूप कमाई कर सकेंगे. अंतिम दो दिनों में खर्च का पलड़ा भारी रहेगा, यानी अपने निश्चित खर्च को लेकर पहले से ही आयोजन कर लेने की सलाह है. व्यापार में आय बढ़ाने पर आप ज्यादा ध्यान देंगे. हालांकि टैक्स संबंधित खर्च हो सकता है. अभी कानूनी और सरकारी नियमों के पालन में थोड़ा खर्च करना होगा. पैतृक संपत्ति से होने वाले लाभ में थोड़ी कमी आ सकती है.
रिलेशनशिप:इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आप एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे. आपके बीच आकर्षण रहेगा और संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एकदूसरे के प्रति प्रतिबद्धता भी देखने को मिलेगी. जीवनसाथी को पसंद करने में उतावलेपन में कदम उठाना हानिकारक साबित हो सकता है. विवाहितों के दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन आपके साथी को अगर क्रोध हो तो आपको विनम्र रवैया रखना होगा.
हेल्थ: इस सप्ताह आप कामकाज में ध्यान देंगे, लेकिन अंतिम दो दिनों में काम के कारण थकावट बढ़ेगी. अंतिम चंरण में अनिद्रा, कब्ज की समस्या हो सकती है. जो पहले से नाक-कान-गले और जीभ की समस्या, कमर दर्द, रक्तचाप, आंखों की समस्या से घिरे हों, वे अभी उपचार पर ज्यादा ध्यान दें. संतान संबंधित सवाल आपको थोड़ा बेचैन रख सकते हैं.
लकी डेट:13,17,19
कलर:पीला,लाल,मैरून
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी: इस सप्ताह अंह को बिल्कुल स्थान न दें, क्योंकि आपका अहं आपके बनते काम को बिगाड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.
उपाय: इस सप्ताह किसी जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्रों का दान करें.