12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

July 2023 Mithun Rashifal: जानिए मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा जुलाई का महीना, देखें मासिक राशिफल

July 2023 Mithun Rashifal: जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के सातवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, देखें मासिक राशिफल

July 2023 Mithun Rashifal:  जुलाई 2023 का प्रारंभ कल से होने जा रहा है. साल के सातवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जुलाई 2023  का मासिक राशिफल

छठे भाव के स्वामी के रूप में मंगल आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में स्थित होगा जो आपको साहसी और दृढ़ संकल्पी बनाएगा. ग्रहों की इस स्थिति के चलते जातक इस माह के दौरान किसी लंबी यात्रा की भी योजना बना सकता है.

कार्यक्षेत्र

जुलाई मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, शनि जो कि करियर का ग्रह है आपके नौवें भाव में मौजूद है जो जातकों को इस माह अच्छे परिणाम देगा. लेकिन इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा तभी सफलता प्राप्त होगी.

आर्थिक

जुलाई मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में बृहस्पति के स्थित होने से जातकों के पास पर्याप्त मात्रा में धन होगा. इस महीने बृहस्पति की अनुकूल स्थिति के चलते आप काफ़ी धन कमाने में सक्षम होंगे. साथ ही, आप पैसे बचाने में भी सफल रहेंगे.

स्वास्थ्य

जुलाई मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, स्वास्थ्य के लिहाज से, इस महीने आपका स्वास्थ्य काफ़ी अच्छा रहेगा क्योंकि आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में बृहस्पति राहु के साथ मौजूद होंगे.

प्रेम व वैवाहिक

जुलाई मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, बृहस्पति और राहु एकसाथ ग्यारहवें भाव में मौजूद है जिसके परिणामस्वरूप जो जातक किसी से प्रेम करते हैं उनको इस महीने के दौरान अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. ग्रहों की इस स्थिति के कारण जातकों को प्यार में सफलता मिलेगी और आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा. आपसी समझ और तालमेल से आपके प्यार की गाड़ी बिना ब्रेक के दौड़ते रहने की संभावना है.

पारिवारिक

जुलाई मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, बृहस्पति और राहु की युति तथा राशि स्वामी बुध के अनुकूल स्थिति में होने के कारण जातकों का पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा.

उपाय

  • प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.

  • प्रतिदिन 11 बार “ॐ बुधाय नमः” मंत्र जाप करें.

  • शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन हवन करें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel