Hartalika Teej 2025 Daan: हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन और अविवाहित महिलाओं के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन शिव-पार्वती की आराधना के साथ-साथ दान का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अपनी राशि के अनुसार दान करने से सुख-समृद्धि, वैवाहिक जीवन में मधुरता और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए जानते हैं, हर राशि के अनुसार कौन-सा दान शुभ फल देता है—
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस दिन तांबे के बर्तन, गुड़ और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए. इससे आर्थिक लाभ और करियर में प्रगति मिलती है.
Happy Hartalika Teej 2025 Wishes: प्यार और सौभाग्य से भर दें रिश्ते, भेजें हरतालिका तीज की बधाइयां
वृषभ राशि
इस राशि के लोगों के लिए सफेद वस्त्र, दूध, चांदी के सामान और शक्कर का दान करना शुभ है. इससे घर-परिवार में शांति और समृद्धि बनी रहती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को हरे वस्त्र, मूंग दाल और तुलसी का पौधा दान करना चाहिए. इससे संतान सुख और बुद्धि में वृद्धि होती है.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को दूध, चांदी के पात्र, मोती और सफेद मिठाई का दान करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में सुख और सौहार्द बढ़ता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को गुड़, गेहूं, सोना और पीले वस्त्र का दान करना चाहिए. इससे मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को हरी सब्जियां, मूंग दाल और तांबे के पात्र का दान करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है और जीवन में स्थिरता आती है.
तुला राशि
इस राशि के लिए सुगंधित वस्तुएं, इत्र, वस्त्र और श्रृंगार सामग्री का दान करना शुभ है. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता और दांपत्य सुख मिलता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को लाल वस्त्र, मसूर दाल और तांबे के बर्तन का दान करना चाहिए. इससे कार्यक्षेत्र में सफलता और मानसिक शांति मिलती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को पीले वस्त्र, हल्दी और घी का दान करना चाहिए. इससे भाग्य का विकास और आध्यात्मिक उन्नति होती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए काला तिल, तेल और ऊनी वस्त्र का दान करना शुभ है. इससे पितृ दोष का निवारण और लंबी आयु प्राप्त होती है.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों को नीले वस्त्र, मूंग और काला तिल का दान करना चाहिए. इससे रोग-शोक दूर होते हैं और मानसिक शांति मिलती है.
मीन राशि
मीन राशि वालों को पीले वस्त्र, केसर, हल्दी और चावल का दान करना चाहिए. इससे परिवार में सुख-शांति और लक्ष्मी कृपा बनी रहती है.

