Govardhan Puja 2025 Bhog: आज 22 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है. गोवर्धन पूजा दीपावली के अगले दिन मनाई जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का खास महत्व होता है. माना जाता है कि जैसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों की रक्षा की थी, वैसे ही जो व्यक्ति सच्चे मन से उनकी पूजा करता है, उसके जीवन से दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस दिन लोग गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर उसे अन्नकूट के रूप में सजाते हैं और भगवान को अलग-अलग प्रकार के व्यंजन का भोग लगाते हैं. अगर आप अपनी राशि के अनुसार भोग अर्पित करते हैं, तो भगवान की विशेष कृपा मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है. यहां हमें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा बता रहे हैं कि राशि के अुसार गोवर्धन पूजा पर श्रीकृष्ण पर कौन सा भोग अर्पित करें
मेष राशि – श्रीकृष्ण को गुड़ और भुने चने का भोग लगाएं. इससे धन और सेहत से जुड़ी दिक्कतें खत्म होती हैं.
वृषभ राशि – दूध, दही और मक्खन का भोग अर्पित करें. इससे परिवार में प्रेम और एकता बनी रहती है.
मिथुन राशि – मिश्री और इलायची का भोग चढ़ाएं. इससे बुद्धि तेज होती है और कामों में सफलता मिलती है.
कर्क राशि – खीर और चावल का भोग लगाना शुभ होता है. इससे घर में शांति और सुख बढ़ता है.
सिंह राशि – बेसन के लड्डू भगवान को अर्पित करें. इससे मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
कन्या राशि – मूंग दाल का हलवा या हरी मूंग से बना प्रसाद चढ़ाएं. इससे कामों में सफलता और तरक्की मिलती है.
तुला राशि – पंजीरी और माखन का भोग लगाना शुभ होता है. इससे दांपत्य जीवन में मिठास आती है.
वृश्चिक राशि – गुड़ और तिल का भोग अर्पित करें. इससे रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं.
धनु राशि – केसर वाली खीर भगवान को चढ़ाएं. इससे भाग्य आपका साथ देने लगता है.
ये भी पढ़ें: सुख, समृद्धि और प्रेम बनाए रखें … यहां से अपनों को भेजें गोवर्धन पूजा के बधाई संदेश
मकर राशि – चावल और घी से बना प्रसाद अर्पित करें. इससे नौकरी और कारोबार में उन्नति होती है.
कुंभ राशि – दूध और मिश्री का भोग लगाएं. इससे मन की बेचैनी दूर होकर शांति मिलती है.
मीन राशि – पेड़ा या मक्खन-मिश्री का भोग चढ़ाएं. इससे जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि आती है.

