वृषभ राशि - आज नौकरीपेशा लोगों को काम में सफलता हासिल होगी. व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे. आज ऑफ़िस में आपको सबका सहयोग मिलेगा. कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने से जीवनसाथी आपसे खुश होंगे. आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आप अपना ध्यान किसी सोशल वर्क में लगा सकते हैं. आपको किसी नए कॉन्टैक्ट से फायदा होगा. आपकी उदारता लोगों को पसंद आ सकती है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स टीचिंग के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.
वृष राशि धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले आज जातक व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी.
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि वाले आज जातक सेहत में थकान और आलस बना रहेगा.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले आज जातकरचनात्मक काम में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी.
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले आज जातक किसी पुरानी बात को लेकर सहयोगियों से बहस हो सकती है
वृष राशि लव राशिफल (Love) वृष राशि के जातक वाणी पर क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक काली चीजों का दान करें.
वृष राशि का पूर्वाभास ( Forecast) वृष राशि वाले जातक आज कोई अनहोनी हो सकती है. किसी की बातों में आकर कोई काम न करें.
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Colour) ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन