कर्क राशि- आय अच्छी रहेगी किन्तु बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना पड़ेगा. आपको अपने करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अथक परिश्रम के बाद आप स्थितियों पर काबू पाएंगे. भावनाओं को अपने निर्णयों को निर्धारित न करने दें, आपको नवीन अवसर प्रदान कर सकती है. आज आप किसी पुराने परिचित से अचानक ही मिल सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने से कायाकल्प होगा.
कर्क राशि धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले आज जातक संपत्ति के सौदे आपको लाभ देंगे.
कर्क राशि सेहत ( Health )कर्क राशि वाले जातक आज जातक का मन योग और अध्यात्म में लगेगा.
कर्क राशि करियर (Career) कर्क राशि वाले जातक नौकरीपेशा जातकों के लिए तरक्की के आसार बन सकते हैं.
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले जातक आज बात का बतंगड़ न बनाएं. खान—पान पर भी संयम रखें.
कर्क राशि का प्यार (Love) कर्क राशि वाले आज झूठ बोलने से बचें, यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है.
कर्क राशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशि के जातक आज खीर भोग लगाने और खाने से पारिवारिक सुख बढ़ता है.
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast) कर्क राशि वाले जातक आज जातक सचेत रहने की आवश्यकता है कोई अनहोनी हो सकती है.
कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5
कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Colour) लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन