वृषभ राशि : आज आपको बहुत से अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे. आपको प्रयत्न करने से सफलता मिलेगी. दफ्तर में आपके काम की तारीफ होगी. परिवार से सहयोग मिलेगा. नए काम और नौकरी बदलने के लिए यह अच्छा वक़्त है. नौकरी ढूंढ़ने वालों को अच्छा परिणाम मिलेगा. परिवार में खुशियों और सौभाग्य की दस्तक होगी. प्रेम संबंधों में मर्यादित रहें क्योंकि ऐसा न करने पर रिश्तों में तनाव आ सकता है. यदि आप विवाहित हैं, तो इस समय आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
वृष राशि धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले जातक धन को लेकर परेशान रहेंगे.
वृष राशि सेहत ( Health ) वृष राशि के जातक आज आपकी सेहत खराब हो सकती है.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले आज नौकरी में ट्रामसफर हो सकता है.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले आज जातक लव लाइफ में साथी को लेकर बेचैन रहेंगे.
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले आज जातक परिवार को लेकर परेशान रहेंगे.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक आज भगवान शिव और गणेश जी का पूजन करें
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast) वृष राशि वाले आज जातक दोस्त से मुंह मोड़ लेंगे.
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Colour) पिंक
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन