तुला राशिफल : आज आपकों धन- धाम की प्राप्ति होती. अपनो से मुलाकात होंगी, चिंताजनक बातों से मुक्ती मिलेंगी. आज आप उत्तम खाद्य सामग्री का सेवन करें. किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन का सेवन करने परहेज़ करें.
तुला राशिफल धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि वाले जातक आज आपकी कार्य क्षमता बेहतर रहेगी. परिवार में सुख- शांति का वातावरण रहेगा.
तुला राशि सेहत ( Health )तुला राशि वाले जातक आज उर्जावान बने रहेंगे
तुला राशि करियर (Career) तुला राशि वाले जातक इंटीरियर डिजायिनिंग के छात्रों को इंटरनशिप के लिये कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है.
तुला राशि प्यार (Love) तुला राशि वाले आज दिन प्रेमी जीवन को लेकर दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आपको धोखा मिल सकता है और आपके साथ बेईमानी हो सकती है.
तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि वाले जातक आज लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे. आज आपकी कार्य क्षमता बेहतर रहेगी.
तुला राशि का उपाय ( Remedy) तुला राशि के जातक आज मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करें.
तुला राशि पूर्वाभास (Forecast)तुला राशि वालों आज कोई बड़ी कामयाबी आपके हाथ लग सकती है.
तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 9
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Colour) नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन