तुला:- कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है ख़ुद को एक बिन्दु से ज़्यादा तनाव में न डालें, क्योंकि कुछ मसले तभी सही रहते हैं जब उनमें दख़ल न दिया जाए. रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं.
लकी नंबर - 7
लकी कलर- ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन