तुला राशि : क़ानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है. चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें. जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें.
शुभ अंक— 3
शुभ रंग— काला