सिंह राशि-कार्यक्षेत्र में सहकर्मी से तनाव हो सकता है. वाणी में सयंम रखें. आज आप अपने प्रियजनों के नजदीक आएंगे और अपनी जिंदगी में उनके महत्व को जान पाएंगे. आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ हो सकता है. आपको सभी काम में सफलता मिलेगी. आज आप कार्यस्थल पर कुछ बदलाव कर सकते हैं, इससे आपको फायदा होगा. आज जिन स्टूडेंट्स का होम साइंस का एग्जाम है, उनका एग्जाम अच्छा जायेगा. परिवार में सब कुछ अच्छा बना रहेगा. दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है. सामाजिक मेल- जोल के मौके मिल सकते हैं.
सिंह राशि धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि के जातक राजनीति में सफलता मिलेगी.
सिंह राशि सेहत ( Health) सिंह राशि वाले सेहत जातक की सेहत में सुधार होगा.
सिंह राशि करियर ( Career ) सिंह राशि के आज करियर में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. मेहनत भी अधिक करनी पड़ सकती है.
सिंह राशि प्यार ( Love) सिंह राशि वाले जातक आज साथी के साथ वफा करेंगे तो खुशहाल रहेंगे
सिंह राशि परिवार ( Family)आज सिंह राशि के जातक घर में लोगो के साथ विवाद होगी.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि वाले भगवान शिव की उपासना करें. साथ में एकादशी व्रत भी करें.
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast) सिंह राशि के जातक व्यवसाय में रुका कार्य पूर्ण होगा. पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.
सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7
सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Colour) प्याजी रंग
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन