मिथुन राशि-अपने आपको आत्मविश्वास बनाए रखना पड़ेगा तभी आप कोई कार्य में अच्छा कर पाएंगे. आज किसी से पैसों की लेन-देन न करें और किसी का उधार भी न दें. निर्णयशक्ति के अभाव में मन में दुविधा बढ़ सकती है, जिससे चिंता में वृद्धि होगी. घर के किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ने के कारण आप काफी तनाव में रहेंगे. व्यर्थ की भागदौड़ पारिवारिक अशांति विशेष रूप से रहेगी. रिश्तेदारों से तनाव और मतभेद दूर होंगे.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे