मेष- महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे. दिन थोड़ा सुस्ती भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में किसी नये प्रोजेक्ट के मिलने की संभावना है. मन में दुविधा सी रहेगी. निर्णय लेने में बाधा आएगी. खर्च अधिक होने की संभावना है. अत: सतर्कता से काम लें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— नीला