मीन- आज धन का खर्च अधिक हो जाने से आपका मन व्यग्र रहेगा. मनमुटाव व तनाव के प्रसंग न बने इसका ध्यान रखते हुए आप अपनी वाणी पर संयम रखिएगा. आर्थिक विषयों में भी संभलकर चलने की गणेशजी सलाह देते हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में स्पर्धा के सामने आपको टिकना पडे़गा. परिवर्तित हो रहे विचारों के बीच में द्विधायुक्त स्थिति का निर्माण होगा, इसलिए निर्णयशक्ति का आप में अभाव रहेगा. बौद्धिक विचारों का आज आप अनुभव कर पाएंगे.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: पीला