मकर:- जीवन में लाभ मिलेगा, बकाया राशि की प्राप्ति होगी. जीवन में किसी अच्छे साथी का साथ मिलेगा, मान मर्यादा एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लगन एवं मेहनत से किया हुआ कार्यों में सफलता मिलेगी.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले आज बिजनेस में धीमी रफ्तार लेकर चलेंगे तो अच्छा रहेगा.
मकर राशि सेहत ( Health) मकर राशि के जातक सेहत के लिए योग करें सेहत सामान्य लें.
मकर राशि करियर ( Career) मकर राशि वाले काम में दोस्तों के सहयोग से लाभ मिलेगा.
मकर राशि प्यार ( Love) मकर राशि वाले आज दिल के मामले में कष्ट होगा.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले अपने परिवार और समाज के लिए काम करेंगे.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि के जातक गरीबों को वस्त्र और भोजन दें
मकर राशि पूर्वाभास (Forecast) मकर राशि के जातक आपको अटका हुआ पैसा मिल सकता है.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन