कर्क:- अचानक घर में मेहमानों के आने से आपके दिन भर के कार्यक्रमों में कुछ बदलाव आ सकते हैं. भवन संबधी कार्यों में लिए गए निर्णय लाभदायक साबित होंगे. लंबी अवधि के निवेश के लिए आज का दिन उत्तम है. अजनबियों से सावधान रहें. क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखेंगे, तो सभी कार्यों में सफलत होंगे. हालांकि, मनोरंजन कार्यों में अधिक धन व्यय होगा. किसी धार्मिक प्रवास पर भी जा सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे. परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकता है. स्वजनों से मुलाकात होगी.
कर्क राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले जातक कारोबार में लाभ मिलेगा. सफलता पाने के लिए आपको अभी और मेहनत करने की जरूरत है.
कर्क राशि सेहत ( Health )कर्क राशि वाले स्वास्थ्य उत्तम रहेगा,
कर्क राशि करियर (Career) कर्क राशि वाले आज नौकरी में ईश्वरीय कृपा बनी रहेगी.आप नौकरी बदलना चाहते हैं या नई नौकरी की तलाश में हैं तो आप निराश नहीं होंगे.
कर्क राशि प्यार (Love) कर्क राशि वाले जातक आज जातक दिल टूटने का दर्द नहीं सहन होगा..जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी खुशनुमा समय रहेगा.
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले जातक बच्चों को अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाएंगे.
कर्क राशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशि के जातक आज हल्दी मिलाकर दूध पीने से सेहत अच्छी रहेगी.
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast)कर्क राशि आज जातक परिवार में किसी की मौत से परेशान रहेंगे. सफलता पाने के लिए आपको अभी और मेहनत करने की जरूरत है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— पिंक
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन