कर्क:- अवसाद या तनाव मन की शान्ति को नष्ट कर सकता है. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है. आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है.
लकी नंबर - 7
लकी कलर - पिंक
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन