कर्क राशि
किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज्यादा शारीरिक मेहनत की जरूरत हो. पर्याप्त आराम भी करें. वे आर्थिक लाभ जो आज मिलने वाला था टल सकता है. आपका कोई करीबी आज काफी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा. कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताजगी लाएगा और आपको खुशमिजाज रखेगा. आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे. आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा. आज के दिन अधिकांश समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियों में जाएगा.
शुभ अंक— 5
शुभ रंग— भूरा