कन्या:- आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है. कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज व्यवसाय से जुड़ें लोगों की हालत खराब होगी.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि के जातक वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें.
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के उपर काम का दबाव बना रहेगा.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक आपके जज्बातों को साथी नहीं समझेंगे, जो तनाव देगा.प्रेम जीवन जीने वालों के लिए समय बढ़िया रहेगा
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले आज जातक घर में शादी की खरीदारी ऑनलाइन करेंगे.आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आप कोई नई बात सीख सकते हैं.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक आज 2 कपूर बेडरूम में बिस्तर के पास छुपा कर रखेंगे तो लाभ मिलेगा.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले आज जातक के लिए बचत, निवेश और धन को लेकर सोच-विचार करने वाला रहेगा.
शुभ अंक -2
शुभ रंग - आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन