धनु राशि- आज आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मायके से लाभदायी समाचार प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त होगी. समय की मांग ये है कि आपको अपना काम करवाने के लिए अपने दृष्टिकोण को बदलना चाहिए. किसी अनजान स्रोत से धनलाभ होगा. आपको इस लाभ पर हैरानी होगी, क्योंकि आपने इसकी उम्मीद नहीं की थी. आज आप मानसिक शांति पाना चाहेंगे.
धनु राशि धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि वाले जातक काम में आपके कुछ मित्र बहुत ही मददगार साबित होंगे.
धनु राशि सेहत ( Health )धनु राशि वाले जातक आज पेट संबंधित रोग से पीड़ित रहेंगे.
धनु राशि करियर (Career) धनु राशि वाले जातक आज आर्थिक लाभ होगा. भवन परिवर्तन संभव हैं.
धनु राशि प्यार (Love) धनु राशि वाले जातक आज रिलेशनशिप को लेकर अगर अप इधर-उधर बहुत ज्यादा मन को घुमाएंगे तब इनमें अस्थिरता ही रहेगी.
धनु राशि परिवार ( Family) धनु राशि वाले जातक आज पारिवारिक उत्सव आपको व्यस्त रखेंगे.
धनु राशि का उपाय ( Remedy) धनु राशि के जातक आज हनुमान जी को चोला चढ़ायेंंगे तो कष्ट मिटेगा.
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast)धनु राशि वाले आज जातक आपका मूड पहले से थोड़ा ठीक रहेगा.
धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4
धनु राशि शुभ अंक (Lucky Colour) पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन