धनु राशिफल : पठन पाठन के क्षेत्र में सफलता हासिल होंगे. भगौलिक दशा सही रहेगा. आज के दिन अपने आपकों किसी अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा. किसी पर जल्दी तुरंत विश्वास कर लेना आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है. किसी भी कार्य को सोच विचार कर करें.
धनु राशिफल धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि वाले आज जातक आपको अहसास होगा, बिजनेस सही नहीं है.
धनु राशि सेहत ( Health )धनु राशि वाले जातक आज आपकी सेहत सही नहीं है.
धनु राशि करियर (Career) धनु राशि वाले जातक आज आप काम पर ध्यान दें, वरना बॉस की डांट पड़ेगी.
धनु राशि प्यार (Love) धनु राशि वाले आज जातक आज संबंधों को हल्के में न लें.
धनु राशि परिवार ( Family) धनु राशि वाले जातक आज आपके अंदर का अहम परिवार को दुख पहुंचायेगा.
धनु राशि का उपाय ( Remedy) धनु राशि के जातक आज अगर संतान चाहते हैं तो गणेश जी की पूजा करें.
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast)धनु राशि वाले जातक समाजिक काम से जुड़ें लोगों से मिलेंगे.
धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7
धनु राशि शुभ अंक (Lucky Colour) आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन