23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Horoscope: सिंह राशि वाले नहीं पड़ें वाद-विवाद में, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह

पं. श्रीपति त्रिपाठीज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031 मेष: दैनिक कार्यों में अनुकूल परिस्थिति निर्मित होने पर राहत महसूस करेंगे. गृहस्थ जीवन की समस्याएं हल होती हुई प्रतीत होंगी. संपत्ति संबंधी कामकाजों का हल मिलेगा. व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ होगा. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. वृष: इस सप्ताह आप धर्म, ध्यान तथा देवदर्शन में […]

पं. श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031

मेष: दैनिक कार्यों में अनुकूल परिस्थिति निर्मित होने पर राहत महसूस करेंगे. गृहस्थ जीवन की समस्याएं हल होती हुई प्रतीत होंगी. संपत्ति संबंधी कामकाजों का हल मिलेगा. व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ होगा. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.

वृष: इस सप्ताह आप धर्म, ध्यान तथा देवदर्शन में बिताना पसंद करेंगे. किसी तीर्थ स्थान पर जाने की योजना बनायेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे. सामाजिक कार्यों के प्रति प्रयासरत रहेंगे. बुधवार के दिन किसी से उधार न लें.

मिथुन: इन दिनों सेहत के प्रति आपको सतर्क रहने की सलाह है. कफ या सिर दर्द की वजह से मन चिड़चिड़ा रह सकता है. परिवार में किसी से मतभेद संभव है. कोई लंबित कार्य करना चाहेंगे, मगर कार्य अधूरा ही रह जायेगा. रात्रि में यात्रा पर निकलना शुभ नहीं.

कर्क: सप्ताह का शुरुआत अनुकूलता से परिपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के साथ आप निकटता के क्षण का आनंद उठा सकेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. सगे-संबंधियों का आना हो सकता है. पुरानी यादें ताजा होंगी.

सिंह: इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. अपनी वाणी पर संयम रखेंगे, तो बहुत-सी समस्याओं से बच सकते हैं. किसी के साथ वाद-विवाद न करें. इन दिनों अनावश्यक खर्च का योग है. कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता मिलेगी.

कन्या: स्वास्थ्य के संबंध में थोड़ी शिकायत रहेगी. संतानों की समस्या आपको चिंतित करेगी. मानहानि होने की संभावना है. शेयर बाजार या किसी प्रकार के निवेश से इन दिनों बचना उचित है. गुरुवार को किसी को उधार न दें.

तुला: यह सप्ताह आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेरेगा. बीते दिनों के मुकाबले अगले कुछ दिन ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. कुटुंब और मित्रों के साथ आनंद के पल बितायेंगे. आपकी आय और व्यापार-धंधे में वृद्धि होगी.

वृश्चिक: मंगलवार और बुधवार का दिन आनंद और उत्साह से परिपूर्ण रहेगा. घर में किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन होगा. नये कार्य की योजना बना सकते हैं. नयी गाड़ी या कोई संपत्ति खरीदने का प्रसंग बन सकता है. किसी कार्य से दूसरे शहर जाना होगा.

धनु: बुजुर्गों के आशीर्वाद से शारीरिक और मानसिक सुख बने रहेंगे. अध्ययन या लेखन कार्य से जुड़े लोग विशेष रूप से प्रशंसा के पात्र बनेंगे. मित्रों के साथ अच्छा समय बितायेंगे. किसी से आपको कोई तोहफा मिल सकता है.

मकर: घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. सुखदायक घटनाएं घटेंगी. कार्य में यश और सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य बना रहेगा. आवश्यक काम के पीछे ही खर्च होगा. नौकरी में सिद्धि औऱ सफलता मिलेगी.

कुंभ: आनेवाले एक-दो दिन थोड़ी परेशानी दे सकते हैं. चोट-चपेट की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य के संबंध में आपको विशेष ध्यान रखने पड़ेंगे. बाहर खाने-पीने से बचें. बीमारी के पीछे धन खर्च होगा. योग, ध्यान आदि करने से तन-मन को ताकत मिलेगी.

मीन: तन-मन में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मन पर चिंता का भार रहेगा. पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा. माता या पिता के साथ मनमुटाव हो सकता है अथवा उनकी तबीयत के संबंध में चिंता रहेगी. बातचीत में नरमी बरतें.

सप्ताह के व्रत-त्योहार

19-फरवरी : विजया एकादशी

20-फरवरी : प्रदोष व्रत (कृष्ण)

21-फरवरी : महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि

23-फरवरी : फाल्गुन अमावस्या, दर्श अमावस्या

25-फरवरी : चंद्र दर्शन, फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती

27-फरवरी : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

06-मार्च : आमलकी एकादशी, नरसिंह द्वादशी

07-मार्च : प्रदोष व्रत (शुक्ल)

09-मार्च : होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत

10-मार्च : होली, चैत्र प्रारंभ *उत्तर

12-मार्च : संकष्टी चतुर्थी

14-मार्च : मीन संक्रांति, रंग पंचमी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel