Advertisement
इनके प्रतिभा का होगा विकास, आत्मविश्वास की भी होगी वृद्धि…..जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष रोग-शोक-दुश्चिंताओं से छुटकारा मिलेगा. सुख सुविधा के साधन बनेंगे. आर्थिक लाभ. व्यापारिक यात्रा लाभकारी होगी. पारिवारिक जीवन सुखद. वृष विपरीत स्थितियों में सुधार. लोकप्रियता का विस्तार. मान-प्रतिष्ठा-उपहार की प्राप्ति होगी. प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर व विरोधियों पर विजय. मिथुन नये काम में लाभ मिलेगा.गुप्त विरोधियों का षड्यंत्र विफल होगा. माता-पिता […]
डॉ एनके बेरा
मेष
रोग-शोक-दुश्चिंताओं से छुटकारा मिलेगा. सुख सुविधा के साधन बनेंगे. आर्थिक लाभ. व्यापारिक यात्रा लाभकारी होगी. पारिवारिक जीवन सुखद.
वृष
विपरीत स्थितियों में सुधार. लोकप्रियता का विस्तार. मान-प्रतिष्ठा-उपहार की प्राप्ति होगी. प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर व विरोधियों पर विजय.
मिथुन
नये काम में लाभ मिलेगा.गुप्त विरोधियों का षड्यंत्र विफल होगा. माता-पिता का सहयोग. प्रभावशाली व्यक्तियों से वांछित सहयोग मिलेगा.
कर्क
सद्भावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त होंगे. उद्योग व्यापार में सफलता. गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होगी.
सिंह
इच्छित कार्य सफल होगा. सामाजिक आदर सम्मान एवं कर्मबल की वृद्धि होगी, परिस्थितियों में सुधार, विगड़ा काम बनेगा, व्यवसाय में आशातीत लाभ होगा.
कन्या
रोजगार संबंधी नयी आशाओं का उदय होगा. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे. धनागम के अवसर बढ़ेंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
तुला
घर-गृहस्थी में समस्याओं का समाधान. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे. किंतु पारिवारिक दायित्व निर्वहन में खर्च अधिक करना पड़ेगा.
वृिश्चक
नौकरी में स्थानांतरण पदोन्नति की संभावना. राजनीतिक संपर्क प्रभाव बढ़ेगा. चिंतित मनोरथ की सिद्धि होगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन होगा.
धनु
प्रतिभा का विकास होगा. आत्मविश्वास की वृद्धि. रुके कामों में प्रगति, सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तियों को कुछ कर दिखाने का अवसर मिलेगा.
मकर
परिश्रम-प्रयत्न से आजीविका संबंधी चिंता दूर होगी. साहसिक कार्य में सफलता. पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि. विरोधियों पर विजय होगी.
कुंभ
लाभकारी प्रयास सफल होगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग. स्वाभिमान व स्वावलंबन बढ़ेगा. आमदनी में वृद्धि होगी. नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा
.
मीन
बिना-विचारे कोई काम न करें. चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement