Advertisement
बढ़ेगा इनका स्वाभिमान व स्वावलंबन……जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष पारिवारिक आवश्यकताएं बढ़ेंगी. रोजी-रोजगार में अवरोध. अप्रिय प्रसंगों की प्राप्ति होगी. शत्रुओं से परेशानी होगी. लेन-देन में सावधानी रखें. वृष स्वाभिमान व स्वावलंबन बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार. व्यर्थ के विवाद में न पड़ें. मित्रों से मार्मिक पीड़ा. परिश्रम-प्रयत्न से जटिल समस्याओं का समाधान. मिथुन श्रेष्ठनों के सहयोग नया पद एवं अधिकार […]
डॉ एनके बेरा
मेष
पारिवारिक आवश्यकताएं बढ़ेंगी. रोजी-रोजगार में अवरोध. अप्रिय प्रसंगों की प्राप्ति होगी. शत्रुओं से परेशानी होगी. लेन-देन में सावधानी रखें.
वृष
स्वाभिमान व स्वावलंबन बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार. व्यर्थ के विवाद में न पड़ें. मित्रों से मार्मिक पीड़ा. परिश्रम-प्रयत्न से जटिल समस्याओं का समाधान.
मिथुन
श्रेष्ठनों के सहयोग नया पद एवं अधिकार मिलेगा. प्रभावशाली व्यक्तित्व का विकास. घरेलू सुख-साधनों में वृद्धि होगी. शत्रुओं पर विजय मिलेगा.
कर्क
नया परिचय क्षेत्र मिलेगा. आपके धैर्य, गंभीरता व सहनशीलता की परीक्षा होगी. विवाह तय हो सकता है. परिवार का सुख-सहयोग मिलेगा.
सिंह
परिवार में वाद-विवाद का माहौल बन सकता है. पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों से वैमनस्यता बनी रहेगी. धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी.
कन्या
महत्वपूर्ण कार्य सफल होंगे. व्यापार, मुकदमा, परीक्षा, कंपीटीशन आदि में सफलता मिलने का योग है. घरेलू सुख-संपन्नता में वृद्धि होगी.
तुला
सोच-समझकर ही कोई व्यापारिक निर्णय लें. रोजी-रोजगार की स्थिति में सुधरेगी. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी. प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी.
वृिश्चक
परिवार में सुख-संतोष व आमोद-प्रमोदपूर्ण स्थितियां बनेंगी. जीवन स्तर को व्यापक व उन्नत बनाने की चेष्टा सफल होगी.
धनु
विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है, परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. उच्च स्तरीय लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश कामयाब होगी.
मकर
उत्साह व उमंग में वृद्धि होगी, जो सामयिक सामाजिक संपर्क प्रभाव का उचित लाभ देगा. आर्थिक लाभ के एकाधिक अवसर मिलेंगे.
कुंभ
सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा. जमीन-मकान संबंधी कामों में गतिरोध दूर होगा. घरेलू दायित्व का निर्वाह होगा. नया वाहन मिलने का योग है.
मीन
समस्याओं के समाधान में दिशा मिलेगी. उद्योग व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी.अविवाहितों को विवाह का संयोग बनेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement