20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड आदिवासी महोत्सव में मिलेंगे पारंपरिक आभूषण, बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में जुटेंगे धरती पुत्र

झारखंड आदिवासी महोत्सव में पारंपरिक जनजातीय उत्पाद व आभूषण भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. महोत्सव में पारंपरिक आदिवासी आभूषण और पलाश ब्रांड के उत्पादों के भी स्टॉल लगाये जायेंगे. स्टॉलों में 30 से ज्यादा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगी.

Jharkhand Tribal Festival 2023: नौ और 10 अगस्त को राजधानी के भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव में पारंपरिक जनजातीय उत्पाद व आभूषण भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. महोत्सव में पारंपरिक आदिवासी आभूषण और पलाश ब्रांड के उत्पादों के भी स्टॉल लगाये जायेंगे. जेएसएलपीएस के स्टॉल में सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद (पलाश व आदिवा ब्रांड) की प्रदर्शनी और बिक्री की जायेगी. पलाश ब्रांड के तहत राज्य भर की ग्रामीण महिलाएं खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के माध्यम से अपनी आजीविका अर्जित कर रही हैं. वहीं, आदिवा ब्रांड के तहत पारंपरिक आभूषणों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि, आदिवासी पारंपरिक कला एवं संस्कृति लोगों तक पहुंच सके. महोत्सव में लोक पारंपरिक आदिवासी आभूषणों को लोग देख व खरीद पायेंगे. स्टॉलों में 30 से ज्यादा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगी. इनमें शुद्ध शहद, कोल्ड प्रेस्ड सरसों का तेल, काला गेहूं का आटा, हल्दी, मिर्च पाउडर, रागी का आटा, रसायन मुक्त साबुन, कुकीज आदि शामिल हैं.

आदिवासी व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ

महोत्सव में लोग आदिवासी व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां आजीविका दीदी कैफे का भी स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें लोग झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों जैसे- राइस डंबु, मड़ुवा डंबु, धुस्का घुघनी, मड़ुआ पकौड़ा, माढ़ जोर, दाल पीठा आदि का स्वाद ले सकेंगे.

नौ अगस्त को निकाली जायेगी बाइक रैली

रांची. समस्त आदिवासी युवा संगठन ने नौ अगस्त को निकलनेवाली बाइक रैली फॉर यूनिटी के बारे में जानकारी दी. करमटोली स्थित धुमकुड़िया भवन में अल्बिन लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार आदिवासियों पर हो रहे हमलों के विरोध में विश्व आदिवासी दिवस पर लोग सड़क पर एकजुटता दिखायेंगे. शशि पन्ना ने कहा कि इस बार आदिवासी दिवस विरोध दिवस के स्वरूप में मनाया जायेगा. बाइक रैली सुबह 10 बजे मोरहाबादी मैदान से बिरसा चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जायेगी. जिसमें 500 से अधिक बाइक शामिल रहेंगे. मौके पर विकास तिर्की, अनिल उरांव, शीतल प्रतीक्षा टोप्पो, अमरनाथ लकड़ा, नितिन तिर्की, पंकज भगत, अजीत लकड़ा, दीपक मुंडा, विनोद कच्छप, अभिषेक तिर्की, कृष्णा लकड़ा, विक्रम परधिया, आकाश बाड़ा, रोहित लोहरा मौजूद थे.

डीसी और एसएसपी ने लिया तैयारी का जायजा

रांची. विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शनिवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने आयोजन स्थल पर जाकर तैयारी का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के अलावा सेमिनार हॉल, पेंटिंग जोन, एग्जीबिशन स्थल और लेजर शो के लिए चिह्नित स्थान का निरीक्षण किया. जिन स्थानों पर कमियां नजर आयीं, उसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिये. कार्यक्रम के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए डीसी ने इवेंट मैनेजमेंट टीम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थल पर वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था करने और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात पुलिस अधीक्षक से इससे संबंधित योजना की जानकारी भी ली गयी.

तीन शिफ्टाें में करवायें सफाई : प्रशासक

रांची. प्रशासक शशि रंजन ने शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय का निरीक्षण किया. आयोजन स्थल के सभी पहुंच पथों पर तीन शिफ्टाें में सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ-साथ नियमित रूप से फॉगिंग कराने का निर्देश दिया. मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार, नगर प्रबंधक एवं निगम के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : चंद्रयान के लिए लॉन्चिंग पैड बनानेवाले HEC कर्मी खुद पैसे के लिए है मोहताज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel