22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासा वैज्ञानिक का ऑनलाइन वर्कशॉप आज, जानें किन विषयों पर होगा ये वर्कशॉप

गुमला के शिक्षकों के साथ नासा वैज्ञानिकों का ऑनलाइन वर्कशॉप आज

jharkhand news, gumla news गुमला : हमेशा हम फिल्मों में देखते हैं और सुनते हैं कि नासा के वैज्ञानिकों ने दूर किसी ग्रह में पानी या बर्फ या जीवन का पता लगाया है. यह जान कर हमें कितना अद्भुत लगता है. अगर यही वैज्ञानिक आपसे यथावत रू-ब-रू हो जायें और फेस टू फेस बात करें, तो कैसा अनुभव होगा. इसे महसूस कर मन खुशी से झूम उठता है.

स्कूलासिम संस्था झारखंड के सरकारी स्कूलों एवं शिक्षकों के बीच साइंटिफिक थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग एवं क्रिएटिविटी लाने के लिए सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक, दार्शनिक एवं शिक्षाविदों से रू-ब-रू कराने की कोशिश कर रही है. इसके लिए 30 जनवरी को ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है.

जिसमें नासा के वैज्ञानिक डॉक्टर मूर्ति गुड़ीपति झारखंड के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलोें के शिक्षकों को स्टीम इन क्लासरूम के तहत उन्हें ट्रेनिंग देंगे. श्री गुड़ीपति ब्रह्मांड में बर्फ पर रिसर्च करते हैं. वे यूरोप के प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटिव साइंटिस्ट हैं.

श्री गुड़ीपति पृथ्वी, चंद्रमा, मंगल ग्रह, सौर मंडल आदि में रुचि रखते हैं. इसके साथ दूसरे सेशन में 2018 बैच के आइएएस ऑफिसर रवि आनंद जो वर्तमान में गुमला में एसडीओ हैं, वे थिंकिंग थ्रू साइंस के तहत शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे. तीसरे सेशन में प्रोफेसर स्वाति सरकार जो एमएस वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी सीटल अमेरिका से की है और अभी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं, शिक्षकों को प्रायोगिक ज्ञान पर ट्रेनिंग देंगी.

यह कार्यक्रम नूर सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी एवम माउंट एवरेस्ट लर्निंग फाउंडेशन चितरपुर (रामगढ़) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. स्कूलासिम संस्था के निदेशक साजिद हुसैन ने बताया कि इच्छुक शिक्षक इस ऑनलाइन वर्कशॉप में शामिल होने के लिए जीमेल आईडी schoolasium@gmail.com में आवेदन भेज सकते हैं या फोन नंबर 7209192873 पर संपर्क कर सकते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें