15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Unlock : झारखंड में अब शुरू होंगे स्पोर्ट्स, ऑनलाइन मंगा सकेंगे जरूरी सामान

Jharkhand Unlock : रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन की वजह से कई जरूरी गतिविधयां पूरी तरह ठप हो गयीं थीं. लेकिन, झारखंड अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. पहले कुछ शर्तों के साथ वाहनों के आवागमन की छूट मिली. फिर कपड़े और जूते की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी. अब सरकार ने खेल से जुड़ी गतिविधियों की भी अनुमति दे दी है. गुरुवार (25 जून, 2020) को जारी सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है.

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन की वजह से कई जरूरी गतिविधयां पूरी तरह ठप हो गयीं थीं. लेकिन, झारखंड अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. पहले कुछ शर्तों के साथ वाहनों के आवागमन की छूट मिली. फिर कपड़े और जूते की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी. अब सरकार ने खेल से जुड़ी गतिविधियों की भी अनुमति दे दी है. गुरुवार (25 जून, 2020) को जारी सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है.

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में जरूरी और गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत की अनुमति दी जाती है. इसके साथ ही स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल की गतिविधियां भी शुरू की जा सकेंगी. इतना ही नहीं, सुबह में लोगों को खुले में वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग, एक्सरसाइज करने की भी अनुमति दी गयी है. हालांकि, इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का लोगों को पालन करना होगा.

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन में जिन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी, कंटेनमेंट जोन के बाहर उन गतिविधियों को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा रही है. सरकार ने कहा है कि 30 मई, 2020 को जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश में 30 जून, 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान 1 जून और 4 जून को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.

Also Read: EXCLUSIVE : लॉकडाउन में 6.89 लाख लोग झारखंड लौटे, 2.9 लाख से ज्यादा कुशल श्रमिकों को रोजगार देने की ये है योजना

झारखंड सरकार का यह आदेश गुरुवार (25 जून, 2020) से लागू माना जायेगा. ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन सरकार ने 18 जून को एक आदेश जारी करके 19 जून, 2020 को कपड़े और जूते-चप्पलों की दुकानें खोलने की अनुमति दी थी. तब भी सरकार ने कहा था कि लॉकडाउन की शर्तों का पालन करते हुए ही दुकानें खुलेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 18 जून, 2020 को खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel