13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ गयी है, लोगों की जरूरतों को देखते हुए अब आवेदन करने की तारीख 15 मार्च तक रखी गयी है. पूर्व में इसकी तारीख 12 मार्च रखी गयी थी.

DL Online Apply Jharkhand रांची : मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) को ऑनलाइन कराने के लिए लोग अब मंगलवार तक आवेदन दे सकेंगे़ पूर्व में डीटीओ की ओर से आवेदन देने की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गयी थी. लोगों की जरूरतों को देखते हुए तिथि बढ़ायी गयी. इस अवधि के बाद डीटीओ कार्यालय में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

डीटीओ कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 12 मार्च तक कुल 2,662 आवेदन मिले हैं. इनमें से 1,652 लोगों के डीएल ऑनलाइन हो चुके हैं. जबकि, 760 आवेदन का अप्रूवल बाकी है़ वहीं, 250 आवेदनों की इंट्री बाकी है़ डीएल ऑनलाइन कराने के लिए 19 फरवरी से आवेदन जमा लिये जा रहे हैं.

आवेदन के साथ ऑरिजनल डीएल जमा करना है :

जिन लोगों को डीएल ऑनलाइन कराना है, उन्हें आवेदन के साथ ऑरिजिनल डीएल डीटीओ कार्यालय में जमा करना है. बैकलॉग इंट्री के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन डीएल नंबर एसएमएस से भेजा जा रहा है़ इसके बाद आवेदक को मैनुअल वाला डीएल वापस कर दिया जाता है. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर मिलने के बाद आवेदक को https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/state Selection.do लिंक पर जाकर रिप्लेस ऑफ डीएल के लिए आवेदन करना है़

  • पूर्व में 12 मार्च निर्धारित की गयी थी आवेदन देने की अंतिम तिथि

  • लोगों की जरूरतों को देखते हुए डीटीओ कार्यालय ने तिथि बढ़ायी

  • इस अवधि के बाद स्वीकार नहीं किया जायेगा़ कोई भी आवेदन

मैनुअल डीएल को ऑनलाइन कराने के लिए लोग 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे़ इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

-प्रवीण कुमार प्रकाश, डीटीओ, रांची

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel