8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंडिंग मामले, जजों के आवासीय परिसरों की सुरक्षा व कोयला चोरी को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने दिए ये निर्देश

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सबसे पहले दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा एवं खूंटी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों से जिले में लंबित कांडों की समीक्षा की एवं रांची रेंज के इन जिलों में पुराने सभी लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

रांची: झारखंड में पुराने सभी लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, न्यायालयों/न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने एवं कोयला चोरी पर प्रभावी रोकथाम को लेकर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस समीक्षा बैठक में डीजीपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

लंबित मामलों को तेजी से निबटाएं

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सबसे पहले दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा एवं खूंटी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों से जिले में लंबित कांडों की समीक्षा की एवं रांची रेंज के इन जिलों में पुराने सभी लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. नक्सल, हत्या, साइबर अपराध, मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट, वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कांडों के निष्पादन में तेजी लाने पर जोर दिया.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, आप भी नाम सुनकर चौंक उठेंगे

जजों के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हो पुख्ता

इसके बाद झारखंड के सभी जिलों में स्थित न्यायालय एवं न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की गयी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. राज्य के सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को जिले के न्यायालयों में अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड: जर्जर व भाड़े के वाहनों से क्षेत्र भ्रमण में अब नहीं होगी परेशानी, 26 बीडीओ को मिले नये वाहन

कोयला चोरी के लंबित मामलों के निबटारे का निर्देश

डीजीपी द्वारा रांची, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़, एवं लातेहार जिलों में कोयला चोरी से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में कोयला चोरी से संबंधित सभी कांडों का त्वरित निष्पादन करने एवं कोयला चोरी रोकने के लिए टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सीआईडी के डीजी ने दी जानकारी

सीआईडी के डीजी ने रांची क्षेत्र के लंबित कांडों की स्थिति, कोयला चोरी से संबंधित लंबित कांडों की स्थिति एवं कोयला चोरी रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी. इस बैठक में अनुराग गुप्ता, संजय आनन्द राव लाठकर, अमोल विनुकांत होमकर, असीम विक्रांत मिंज, अनूप बिरथरे, तमिल वानन, कार्तिक एस, कौशल किशोर बैठक में मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel