14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: ससुराल में बेटी को प्रताड़ित देख बैंड बाजा के साथ लाडली को घर ले आए पिता, समाज को दिया ये संदेश

प्रेम गुप्ता का आरोप है कि सचिन ने उनकी बेटी को धोखा दिया. वह पहले से शादीशुदा था. उसने एक नहीं, बल्कि दो-दो शादियां कर रखी थीं. इधर, तीसरी शादी करने के बाद भी वह साक्षी के साथ नहीं रहता था

लता रानी, रांची :

‘बड़े अरमानों के साथ लोग बेटियों की शादी धूमधाम से करते हैं, लेकिन कई बेटियों के जीवनसाथी और परिवार गलत निकल जाते हैं. ऐसी बेटियों को ससुराल में प्रताड़ित और शोषित होने के लिए यूं ही न छोड़ दें, बल्कि जिस आदर और सम्मान से आपने बेटी को विदा किया था, उसी आदर और सम्मान के साथ उसे अपने घर वापस ले आयें. क्योंकि, बेटियां बहुत अनमोल होती हैं.’ फेसबुक पोस्ट के जरिये समाज को यह संदेश किसी और ने नहीं, बल्कि उस पिता ने दिया है, जिनकी बेटी का उसके पति से अलगाव हुआ. वह ससुराल में शोषित भी हो रही थी.

हम बात कर रहे हैं रांची के कैलाश नगर स्थित कुम्हार टोली निवासी प्रेम गुप्ता और उनकी बेटी साक्षी गुप्ता की. श्री गुप्ता ने धूमधाम से लाखों रुपये खर्च कर 28 अप्रैल 2022 को साक्षी की शादी बजरा के सर्वेश्वरी नगर निवासी सचिन कुमार से की, जो झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता हैं. प्रेम गुप्ता का आरोप है कि सचिन ने उनकी बेटी को धोखा दिया. वह पहले से शादीशुदा था. उसने एक नहीं, बल्कि दो-दो शादियां कर रखी थीं. इधर, तीसरी शादी करने के बाद भी वह साक्षी के साथ नहीं रहता था. वह बजरा में ही माता-पिता से अलग किराये के मकान में रह रहा है. ऐसे में साक्षी अपने मायके में रहने को विवश थी.

Also Read: झारखंड: भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़क को लेकर बोले विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, केंद्र तक पहुंचाएंगे अपनी बात
बेटी ने कहा : पापा! आज मैं जेल से रिहा हो गयी

प्रेम गुप्ता कहते हैं : मुझे कोई दुख नहीं हैं कि मेरी बेटी के साथ ऐसा हुआ, क्योंकि जो रिश्ता नहीं बनता, उसे जबरदस्ती निभाया नहीं जा सकता. लड़के ने झूठ बोल कर मेरी बेटी के साथ शादी की थी. इसमें मेरी बेटी का कोई दोष नहीं है. लड़केवालों ने बेटी को गुजारा भत्ता देने की बात की है. तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया जा चुका है. संभवत: अक्तूबर के अंत तक तलाक हो जायेगा. बेटी को जिस सम्मान के साथ मैं अपने घर वापस लेकर आया, उसे देख कर उसने एक ही बात कही : पापा! आज मैं जेल से रिहा हो गयी.

ऐसे हुआ खुलासा

इसी साल अप्रैल में साक्षी अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने अचानक ससुराल पहुंची. बकौल साक्षी, उसी दौरान उसके पति के लैपटॉप से पता चला कि उसने पहले से ही दो शादियां कर रखी हैं. हालांकि, उसने हिम्मत नहीं हारी और ससुराल में रहने लगी. उसने अपने रिश्ते को बचाने के लिए उन दोनों युवतियों से बात भी की, लेकिन उन युवतियों ने बताया कि वे खुद सचिन के धोखे की शिकार थीं. अंत में साक्षी ने भी सचिन से अलग होने का मन बना लिया. जब उसने सारी बात अपने पिता को बतायी, तो वे बेटी के साथ खड़े हो गये. बीते 15 अक्तूबर को श्री गुप्ता बैंड-बाजा-बारात लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे और धूमधाम से बेटी को लेकर अपने घर लौट आये.

साक्षी के पति ने कुछ भी कहने से किया इनकार

इस पूरे घटनाक्रम के बाबत प्रभात खबर ने साक्षी के पति सचिन कुमार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की. इस पर वे उलटे संवाददाता को ही धमकाने लगे और खबर नहीं छापने की चेतावनी दी. उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel