35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में 1.5 फीसदी से कम मरीज की कोरोना से हुई मौत, रांची में स्वस्थ हुए 59.80 फीसदी लोग

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण की रफ्तार झारखंड में भी बढ़ी है, लेकिन यहां इस जानलेवा रोग से होने वाली मौत की दर 1.5 फीसदी से भी कम है. वहीं, राजधानी रांची में 59.80 फीसदी मरीज संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं. राजधानी में अब तक 103 लोग कोरोना की चपेट में आये थे, जिसमें 61 लोग स्वस्थ हुए. अब सिर्फ 39 लोगों में यह संक्रमण है. वहीं, झारखंड में 55.66 फीसदी मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

रांची : देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण की रफ्तार झारखंड में भी बढ़ी है, लेकिन यहां इस जानलेवा रोग से होने वाली मौत की दर 1.5 फीसदी से भी कम है. वहीं, राजधानी रांची में 59.80 फीसदी मरीज संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं. राजधानी में अब तक 103 लोग कोरोना की चपेट में आये थे, जिसमें 61 लोग स्वस्थ हुए. अब सिर्फ 39 लोगों में यह संक्रमण है. वहीं, झारखंड में 55.66 फीसदी मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

Also Read: नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करेगा झारखंड, 60 हजार से अधिक प्रवासियों को घर लायी सरकार

प्रदेश के 15 जिलों में शुक्रवार सुबह 9:00 बजे तक 203 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके थे. इनमें से 87 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. 3 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित 113 मरीजों का अलग-अलग कोविड19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा 102 मरीज रांची में पाये गये, जिसमें 2 की मौत हो गयी और 61 लोग ठीक हुए. 39 लोगों का कोविड19 अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बोकारो और सिमडेगा दो ऐसे जिले हैं, जो कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. बोकारो में 10 लोगों में कोविड19 की पुष्टि हुई थी, जिसमें एक की मौत हो गयी और 9 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इसी तरह सिमडेगा में 2 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. दोनों ने इस बीमारी पर जीत दर्ज की और अपने घर गये. हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा और गढ़वा ऐसे जिले हैं, जो कोरोना से मुक्त होने के बाद फिर से इसकी चपेट में आ गये.

Also Read: कोरोना से जंग में आगे आये झारखंड के कई माननीय, विधायक फंड प्रवासियों को देने की रखी मांग

गढ़वा जिला में तो एक साथ 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. ये सभी छत्तीसगढ़ जिला से यहां आये थे. हजारीबाग से गुरुवार को एक साथ 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद यह जिला झारखंड में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया. ये सभी लोग कोलकाता और मुंबई से अपने घर लौटे थे. इसके पहले भी जो लोग हजारीबाग में कोरोना से संक्रमित पाये गये थे, वे अन्य राज्य से यहां पहुंचे थे.

प्रवासियों की वजह से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि राज्य में टेस्टिंग के लिए उपकरण लगाये जा रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके. श्री कुलकर्णी ने कहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों में 25 रेड जोन चिह्नित किये गये हैं. इन जगहों से आने वाले हर व्यक्ति को सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा.

Also Read: झारखंड: 2 दिन में 19 नये कोरोना मरीज, ज्यादातर प्रवासी मजदूर, कैसे निपटेगी सरकार

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक, राज्य में 63 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसके 1,04,517 लोग होम क्वारेंटाइन में हैं. राज्य में 8 दिन में अन्य राज्यों से वपस आने वाले 64 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें सबसे अधिक सूरत, हैदराबाद और मुंबई से आये लोग हैं.

श्री कुलकर्णी ने कहा कि राज्य के 9 जिलों में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. रांची, गढ़वा, हजारीबाग और पलामू में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के लिए सरकार उनके खान-पान का विशेष ख्याल रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें