33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड में 18 प्लस लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी पूरी, पढ़िए किस जिले को भेजी गयी कितनी वैक्सीन

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कल शुक्रवार (14 मई) से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है. ये वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी जायेगी. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों को वैक्सीन भेज दी गयी है. कोरोना टीकाकरण को लेकर रांची और बोकारो में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन किया गया है. अभी तक सिर्फ 30 हजार लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कल शुक्रवार (14 मई) से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है. ये वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी जायेगी. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों को वैक्सीन भेज दी गयी है. कोरोना टीकाकरण को लेकर रांची और बोकारो में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन किया गया है. अभी तक सिर्फ 30 हजार लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रयासों से कोरोना संक्रमण में कमी नजर आ रही है. हालांकि अभी भी खतरा टला नहीं है और नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह हर स्तर पर लगातार दी जा रही है. आपको बता दें कि 10 मई तक केंद्र सरकार के कोटे से 4,14 340 डोज कोवैक्सीन और 2,34,400, डोज कोविशील्ड के वितरण के लिए स्टॉक में है. रांची में राज्य सरकार के स्टॉक में कोवैक्सीन की 1,34,400 और कोविशील्ड की 1, 00, 000 डोज उपलब्ध है. ये सभी वैक्सीन राज्यवासियों को निःशुल्क दी जायेगी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रधानों से उपायुक्त ने किया संवाद, कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण को लेकर की ये अपील

किस जिल में भेजी गई कितनी वैक्सीन

जिला   कोवैक्सीन  कोवीशील्ड  कुल

बोकारो     2630,    4230,      6860

चतरा       6600,     8130    14730

देवघर      4570,    12760,   17330

धनबाद     20410    2860    23270

दुमका       24620   15290  39910

पूर्वी सिंहभूम 5320,   4320,   9640

गढ़वा             8240, 8960,  17200

गिरिडीह         23190, 9150 32340

गोड्डा              9280, 7580, 16860

गुमला             12070, 3130, 15200

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में मूसलाधार बारिश, चल रही हैं तेज हवाएं, रांची समेत इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

हजारीबाग       19480, 7230, 26710

जामताड़ा          6280, 6530, 12810

खूंटी                15820, 4490, 20310

कोडरमा             5370, 5980, 11350

लातेहार              3850, 7400, 11250

लोहरदगा            11430, 7330, 18760

पाकुड़                10670, 6230, 16900

पलामू                 32510, 7220, 39730

रामगढ़              680, 4890, 5570

रांची                   9110, 7030, 16140

साहिबगंज           8370, 7620, 15990

सरायकेला खरसावां 700, 1260, 1960

पश्चिमी सिंहभूम     9960, 3690, 13650

Also Read: BSL व SAIL कर्मियों के वेज रिवीजन को लेकर फिर मिली नयी तारीख, अब 18 मई को एनजेसीएस की बैठक पर टिकी निगाहें

राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर हर स्तर पर व्यवस्था की है. अभी तक राज्य के 18-44 आयुवर्ग में लगभग 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रांची एवं बोकारो सहित कुछ अन्य शहरी क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है, लेकिन कई जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता नहीं दिख रही है.

Also Read: Jharkhand Lockdown : झारखंड में 27 मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, 16 मई से नहीं चलेंगी बसें, शादी समारोह में 11 लोगों को ही मिलेगी इंट्री

टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा सरकार ले रही है. जनजातीय भाषाओं में भी सरकार टीकाकरण से संबंधित प्रचार कर रही है. संथाली, मुंडारी, हो, सहित अन्य भाषाओं में भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सखी मंडल की  दीदीयां भी प्रचार में जुटी हैं. मुख्यमंत्री ने खुद टीका का डोज लेकर राज्य के लोगों को यह संदेश दिया है कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे ही कोरोना को करारा जवाब दिया जा सकता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें