ePaper

रांची-खूंटी रोड ब्रिज मामले पर राजनीति, भाजपा ने हेमंत सोरेन को कोसा, तो झामुमो ने दिलायी रांची-टाटा रोड की याद

12 Jul, 2025 5:48 pm
विज्ञापन
Bridge Politics JMM BJP Jharkhand

Bridge Politics: झारखंड में एक पुल पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने रांची-खूंटी रोड पर बनई नदी पर बने पुल को धंस जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि हेमंत सोरेन के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है. खूंटी में पुल गिर गया और सरकार ने अब तक किसी इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अगर इस पुल की वजह से किसी की जान गयी, तो इसके लिए हेमंत सोरेन जिम्मेदार होंगे.

विज्ञापन

Bridge Politics: झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा सड़क पर बनई नदी पर बने पुल के धंसने 3 सप्ताह पर इस पर राजनीति शुरू हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हेमंत सोरेन सरकार को इसके लिए कोसा है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा को रांची-टाटा रोड की याद दिलायी है.

प्रतुल शाह देव बोले- झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने शनिवार को कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यह स्पब्ध कर देने वाला है. उन्होंने कहा कि जो पुल टूटा है, वह खूंटी-छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. यह स्तब्ध कर देने वाला है कि बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर बांस के पुल के सहारे पुल पर चढ़कर स्कूल जा रहे हैं.

‘झारखंड की अहम सड़क का संपर्क टूट गया, सरकार ने कुछ नहीं किया’

उन्होंने कहा कि इतनी अहम सड़क पर एक पुल टूट गया और प्रशासन ने अब तक कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम 21वीं सदी के 25वें साल में हैं. बड़ी नदियों पर भी लोहे का पुल रातोंरात बनाया जा सकता है. लेकिन, हेमंत सोरेन की सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया. हम जिस पुल की बात कर रहे हैं, वह बहुत छोटा पुल है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार ने नहीं की कार्रवाई – प्रतुल

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. किसी इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सड़क से आवागमन ठप है. आम लोग परेशान हैं. मानसून के सीजन में हुई इस घटना से सब स्तब्ध हैं.

इस पुल की वजह से कोई जान गयी, तो हेमंत सोरेन होंगे जिम्मेदार – भाजपा

प्रतुल शाह देव ने कहा कि बच्चे जान जोखिम में डालकर बांस की सीढ़ी के सहारे नदी पार करने के लिए मजबूर हैं. अगर किसी पर बने पुल पर चढ़कर स्कूल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल की वजह से अगर आने वाले दिनों में कोई हादसा हुआ या किसी की जान गयी, तो इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार जिम्मेदार होगी.

भाजपा के वार पर झामुमो प्रवक्ता ने किया पलटवार

प्रतुल शाह देव के इस बयान पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने पलटावर किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों ने देखी है. उनकी कार्यशैली भी देखी है. 7 साल में रांची से जमशेदपुर की सड़क नहीं बनवा पाये थे. मनोज पांडेय ने कहा कि मांडर से पहले मुरगू एक जगह है, जिसे बड़ा कल्वर्ट कह सकते हैं. 9 साल लग गये थे उसे बनने में. उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यशैली और कार्यक्षमता हमने देखी है.

गुजरात में कई शहर जलमग्न हो गये, पुल टूट गये, वैकल्पिक व्यवस्था हो गयी? – मनोज पांडेय

मनोज पांडेय ने कहा कि गुजरात में तो कई शहर जलमग्न हो गये. कई पुल टूट गये. उसकी वैकल्पिक व्यवस्था हो गयी क्या? मोरबी में पुल टूट गया था, तो तत्काल व्यवस्था हो गयी थी क्या? उन्होंने कहा कि तकनीकी मामला है. वैकल्पिक व्यवस्था देने में थोड़ा समय लगता है. लोगों को बात समझ आ रही है. भाजपा को क्यों बेचैनी है, मालूम नहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं, काम हो रहा है. बहुत जल्द एक वैकल्पिक व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद

Heavy Rain Alert: 13 से 15 जुलाई तक झारखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सावधान

एसीबी के हत्थे चढ़ा चांडिल का राजस्व कर्मचारी, 10 हजार घुस लेते धराया

Ranchi News: रिम्स की नर्सिंग छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Bridge Politics: रांची-खूंटी रोड ब्रिज मामले पर राजनीति, भाजपा ने हेमंत सोरेन को कोसा, तो झामुमो ने दिलायी रांची-टाटा रोड की याद