11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी का सचिवालय घेराव आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, धुर्वा इलाके में धारा-144 लागू, 1500 पुलिसकर्मी तैनात

सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक घेराव में मौजूद रहेंगे.

रांची: भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को सचिवालय का घेराव करेंगे. पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य से कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया है. इसको लेकर अलग-अलग जिलों में पार्टी ने तैयारी की है. संताल परगना से सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक विशेष ट्रेन से पहुंचेंगे. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक घेराव में मौजूद रहेंगे. भाजपा ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में पूरे राज्य से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे. जेएससीए स्टेडियम के समीप प्रभात तारा मैदान में कार्यकर्ताओं को जुटने का निर्देश दिया गया है. यहां पार्टी की ओर से सभा होगी, इसके बाद सभी सचिवालय के लिए कूच करेंगे़ सुबह 10:00 बजे से घेराव कार्यक्रम शुरू होगा.

सुरक्षा के हैं कड़े प्रबंध

इधर, भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था की व्यापक तैयारी की है. धुर्वा प्रोजेक्ट बिल्डिंग, गोलचक्कर, सीटीओ के क्षेत्र में निषेधाज्ञा (धारा-144) लगा दी गयी है. धुर्वा क्षेत्र में गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन, प्रोजेक्ट भवन से चांदनी चौक, हटिया को जोड़नेवाली सड़क तथा इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी. इन क्षेत्रों में कई जगह बैरिकेडिंग की गयी है. धुर्वा गोलचक्कर, चांदनी चौक के पास, प्रभात तारा स्कूल से धुर्वा गोलचक्कर आनेवाले रास्ते में डीएवी पब्लिक स्कूल के पास, धुर्वा थाना जानेवाला मोड़ (सीठियो जानेवाले रास्ते के समीप) बैरिकेडिंग की गयी है. सीसीटीवी व ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी़ सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. वहीं, पांच डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी सहित दर्जनों इंस्पेक्टर और दारोगा को भी तैनात किया गया है. पूरे सुरक्षा का जिम्मा सिटी एसपी शुभांशु जैन को सौंपा गया है. ओवरऑल मॉनिटरिंग एसएसपी किशोर कौशल करेंगे. सुरक्षा में एसडीओ दीपक दुबे, एडीएम लॉ एंड आर्डर राजेश्वर नाथ आलोक सहित कई मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 1500 पुलिसकर्मियों में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस व जिला पुलिस के हथियारबंद व लाठी पार्टी शामिल हैं. इसके अलावा वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर व आंसू गैस की टीम को भी लगाया गया है.

Also Read: बीजेपी का सचिवालय घेराव आज, ड्रोन व CCTV से होगी निगरानी, डीजीपी ने विधि व्यवस्था बनाये रखने का दिया निर्देश

रांची में ये स्कूल खुले रहेंगे

प्रदेश भाजपा की ओर से मंगलवार को सचिवालय घेराव के बावजूद एचइसी आवासीय परिसर में स्थित केराली, संत थॉमस, विवेकानंद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डीएवी धुर्वा सहित अन्य स्कूल खुले रहेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel