नवरात्र में सुगंधित फूलों से सजता है झारखंड का यह प्रसिद्ध मंदिर, चारों ओर फैली रहती है खुशबू

फूलों से सजा रजरप्पा मंदिर
Rajrappa Mandir: देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर को नवरात्र के दौरान सुगंधित फूलों से सजाया जाता है. कोलकाता से मंगाये गये रंग-बिरंगे फूलों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है.
Rajrappa Mandir | रजरप्पा, सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान आस्था और भक्ति की खास धूम देखने को मिल रही है. नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिर परिसर और आसपास का इलाका भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूबा हुआ है. नवरात्र को खास बनाने के लिए हर साल की तरह मां छिन्नमस्तिके मंदिर को कोलकाता से मंगाये गये रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है.
फूलों की सजावट देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
कोलकाता के कारीगरों द्वारा फूलों से की जा रही इस भव्य सजावट ने मंदिर का रूप निखार दिया है. श्रद्धालु इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. साथ ही लगातार फोटो व वीडियो बनाकर यादें संजो रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा रजरप्पा क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर हो गया है. आने वाले दिनों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है.
फूलों से सजता है पूरा परिसर
मालूम हो रजरप्पा मंदिर में अन्य मंदिरों की तरह दुर्गा पूजा में कोई खास पंडाल का निर्माण नहीं होता है. यहां पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जाता है. नवरात्र के दौरान यहां चारों ओर सुगंधित फूलों की खुशबू फैली रहती है.
इसे भी पढ़ें
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




