ePaper

Bihar News: दिल्ली के बाद अब हैदराबाद के लिए पूर्णिया से सीधी उड़ान, बेसिक किराया महज 4 हजार

7 Oct, 2025 8:14 am
विज्ञापन
Bihar News: दिल्ली के बाद अब हैदराबाद के लिए पूर्णिया से सीधी उड़ान, बेसिक किराया महज 4 हजार

Bihar News: अब पूर्वी बिहार की दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. छठ पर्व पर काफी संख्या में लोग अपने घर आते हैं. पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद हवाई सेवा शुरू होने से लोगों पुरानी हसरत पूरी हो गयी है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उदघाटन किया था. 17 सितंबर से कोलकाता और 18 सितम्बर से अहमदाबाद की नियमित हवाई सेवा शुरू हुई.

विज्ञापन

Bihar News: पटना. पूर्णिया एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. छठ के मौके पर भीड़ के मद्देनजर यहां से एक और उड़ान शुरू होने जा रही है. दिल्ली के बाद अब पूर्णिया से हैदराबाद के बीच भी सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. यह सेवा विमानन कंपनी इंडिगो शुरू कर रही है. इस हवाई सेवा की 26 अक्टूबर से शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इंडिगो इस सेवा के लिए अपनी एयर बस विमान का उपयोग करेगी. यह सेवा रोजाना पूर्णिया से हैदराबाद के लिए होगी. हैदराबाद से दोपहर 12.15 में चलकर 02:25 में यह फ्लाइट पूर्णिया पहुंचेगी. फिर दोपहर 3:25 में पूर्णिया से उड़ान भरेगी और शाम 5:50 में हैदराबाद पहुंचेगी.

पूर्णिया-हैदराबाद का बेसिक किराया 4 हजार

पूर्णिया से हैदराबाद के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है. पूर्णिया से हैदराबाद का बेसिक किराया महज 4 हजार रुपाया है, जो बागडोगरा, पटना या दरभंगा एयरपोर्ट के मुकाबले काफी कम है. टूर ऑपरेटरों का कहना है कि बागडोगरा से हैदाराबाद का आठ से 10 हजार रुपये किराया है, जबकि पटना से हैदराबाद का किराया 7 से 10 हजार रुपया है. इसके साथ ही सीमांचल के लोगों को बागडोगरा जाने में अलग से समय और धन बर्बाद होता था.

खरना के दिन शुरू होगी सेवा

एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया से दिल्ली के बाद अब हैदराबाद के लिए हवाई सेवा की शुरूआत हो रही है. 26 अक्टूबर को खरना के दिन इस सेवा की शुरुआत हो रही है. 27 को डूबते सूर्य और 28 को उगते सूर्य को लोग अर्घ्य देंगे. इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट की दीवार को कलाकृति से सजाया गया है. यहां आनेवाले यात्रियों को छठ पूजा की अलौकिक छटा देखने को मिलेगी.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें