10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य के लिए पहला जेसीबी पुरस्कार मलयाली लेखक बेन्यामिन को

नयी दिल्ली : साहित्य के क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला पहला जेसीबी पुरस्कार मलयाली लेखक बेन्यामिन को उनकी किताब ‘जैस्मिन डेज़’ के लिए मिला है जो पश्चिम एशिया में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों की जिंदगी पर आधारित है. देश में साहित्य के क्षेत्र में सबसे अधिक राशि प्रदान करने वाले पुरस्कार की घोषणा […]

नयी दिल्ली : साहित्य के क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला पहला जेसीबी पुरस्कार मलयाली लेखक बेन्यामिन को उनकी किताब ‘जैस्मिन डेज़’ के लिए मिला है जो पश्चिम एशिया में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों की जिंदगी पर आधारित है. देश में साहित्य के क्षेत्र में सबसे अधिक राशि प्रदान करने वाले पुरस्कार की घोषणा करते हुए ज्यूरी के अध्यक्ष विवेक शानबाग ने बुधवार की रात कहा कि बेन्यामिन की किताब मूलत: मलयालम में लिखी गयी है और इसका शहनाज हबीब ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है.

बेन्यामिन को पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये नकद और एक शानदार ट्राफी प्रदान की गई. इसके अलावा हबीब को पांच लाख रुपये का अतिरक्त पुरस्कार भी दिया गया. बेन्यामिन की किताब ‘जैस्मिन डेज़’ ने चार लेखकों अमिताभ बागची, अनुराधा रॉय, शुभांगी स्वरूप और पेरुमल मुरुगन की रचनाओं को पछाड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें