Priya Saroj: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई चर्चा में हैं. ये जोड़ी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग में हैं. उनकी सगाई की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इन सबके बीच क्रिकेट की दुनिया से जुड़ा एक नाम और वायरल हो रहा है. वो नाम है रवींद्र जडेजा का. रिंकू सिंह की तरह की क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी राजनीति से जुड़ी हैं. रवींद्र और रिवाबा की शादी 2016 में हुई थी. शादी से पहले उनकी राजनीति में रुचि नहीं थी. लेकिन 2022 में बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया और जामनगर से उन्होंने जीत हासिल की. रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए प्रचार भी किया था. अब रिवाबा जडेजा विधायक हैं.
2024 की सबसे युवा सांसद
23 नवंबर 1998 को जन्मी प्रिया सरोज मछलीशहर सीट से सांसद हैं. उन्होंने 2024 के चुनाव में बीजेपी के बीपी सरोज को 35850 वोट से हराया था. उनके पिता तूफानी सरोज भी तीन बार सांसद रह चुके हैं. इस समय समाजवादी पार्टी के केराकत से विधायक हैं. नई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से स्कूली शिक्षा पूरी की. डीयू से बीए और एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से एलएलबी की पढ़ायी पूरी की है.
फटाफट क्रिकेट का सितारा रिंकू सिंह
वहीं रिंकू सिंह फटाफट क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं. आईपीएल और टी20 क्रिकेट में उनको मध्यमक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. रिंकू सिंह ने भारतीय वन डे टीम में 2023 में डेब्यू किया था. दो मैचों में उन्होंने 55 रनों का योगदान किया है. 33 टी20 मैचों में उन्होंने 564 रन बनाए हैं. वर्तमान में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर के लिए खेलते हैं. 2017 में उनका चयन केकेआर की टीम हुआ था. तब उन्हें 80 लाख रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया गया था. 2025 में केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इसके अलावा वह लाखों रुपये सालाना ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं.
2024 में ये युवा भी बने थे सांसद
- राजस्थान की भरतपुर सीट से 26 साल की युवा सांसद संजना जाटव ने भरतपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी.
- यूपी के कौशांबी सीट से पुष्पेंद्र सरोज 25 साल की उम्र में सांसद बने थे. उन्होंने बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को हराया था. पुष्पेंद्र ने लंदन के क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ायी की है. उनके पिता इंद्रजीत सरोज चार बार विधायक रह चुके हैं. इस समय समाजवादी पार्टी में हैं.
- बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांभवी चौधरी ने 25 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीता था. वो नीतीश कुमार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. सांभवी ने लोकजनशक्ति पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी.
- कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सागर ईश्वर खांद्रे 26 साल की उम्र में सांसद बने.
- कर्नाटक की ही चिकोडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की 27 साल की प्रियंका सतीश जारकीहोली सांसद चुनी गयी.
- यूपी की कैराना लोकसभा सीट से 29 साल की इकरा हसन का नाम भी युवा सांसदों में शामिल है. उन्होंने उन्होंने लंदन से पढ़ायी की है.
- ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने 33 साल की उम्र में कैसरगंज से जीत हासिल की. उनके पिता छह बार सांसद रह चुके हैं.
- बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी के टिकट पर 33 साल की उम्र में तेजस्वी सूर्या भी सांसद चुने गए थे.
- यूपी की बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ने भी 35 साल की उम्र में सांसदी हासिल की थी.
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:चुनाव प्रचार में नेता बन रहे आसान निशाना, मिगुएल उरीबे से पहले कई पर हो चुका है हमला
राम दरबार की मूर्तियों को किसने किया जीवंत, जानें मूर्तिकार की कहानी
क्यों खास है राम दरबार, राम-सीता के साथ कौन-कौन है विराजमान, जानें सब कुछ
200 मस्जिद नहीं, स्कूल और अस्पताल बनाएं, जानें किसने ठुकराया सऊदी अरब का ऑफर
‘लोलिता एक्सप्रेस’ का क्या है सच, मस्क और ट्रंप की लड़ाई में क्यों सामने आया ये नाम