Table of Contents
Nero Roman Emperor : “जब रोम जल रहा था, तो नीरो सुख और चैन की बांसुरी बजा रहा था”, यह कहावत बहुत आम है, जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा. दरअसल यह कहावत एक गैरजिम्मेदार राजा के बारे में कही गई है, जिसके राज्य में जब आग लगी थी तो वह अपने कर्तव्य निभाने की बजाय बांसुरी बजाने में व्यस्त था. उस राजा का नाम था नीरो क्लॉडियस सीजर ऑगस्टस जर्मनिकस (Nero Claudius Caesar Augustus Germanicus). रोम का यह सम्राट नीरो के नाम से विश्व इतिहास में प्रसिद्ध था और एक बेहद ही क्रूर शासक था, जिसने सत्ता के लिए अपनी मां की भी हत्या करवा दी थी.
कौन था नीरो, जिसे राजा बनवाने के लिए उसकी मां ने रची थी ये साजिश
नीरो का जन्म 37 ईसवी में रोम में हुआ था. वह जूलियो-क्लॉडियन वंश का चौथा और अंतिम शासक था. वह महज 16 साल में रोम का सम्राट बना था. उस काल में सत्ता की जंग बहुत आम थी और षडयंत्रों का दौर भी चलता रहता था. नीरो का जूलियस सीजर से रक्त संबंध नहीं था, लेकिन वह उनके वंश का शासक था. नीरो की मां एग्रीपिना जूलियस सीजर के बेटे ऑगस्टस की परपोती थी. एग्रीपिना के पति की मृत्यु तब हो गई थी जब नीरो महज तीन साल का था. नीरो की मां एग्रीपिना महत्वाकांक्षी थी और उसने अपने बेटे नीरो को राजा बनाने के लिए सम्राट क्लॉडियस से शादी कर ली थी और उसपर नीरो को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए दबाव बनाया और वह सफल भी हुई. इतिहासकारों का कहना है कि सम्राट क्लॉडियस का निधन स्वाभाविक नहीं था, बल्कि उसे एग्रीपिना ने जहर दिया था.
मां से नाराज था नीरो, करवा दी हत्या
नीरो की मां ने उसे राजा बनाने के लिए कई साजिशें रचीं थी, बावजूद इसके जब उसकी मां एग्रीपिना ने सत्ता के कामों में हस्तक्षेप किया तो नीरो को अच्छा नहीं लगा और उसने पहले तो अपनी मां को मारने के लिए जहाज में विस्फोट करवाया, लेकिन जब उस दुर्घटना में उसकी मौत नहीं हुई,तो उसने घर में सैनिकों से उसकी हत्या करवा दी.
प्रशंसा में ताली नहीं बजाने वालों को मिलती थी मौत
नीरो के बारे में यह कहा जाता है कि वह अय्याश राजा था. वह दिन रात संगीत और नृत्य में डूबा रहता था. रोमन इतिहासकार टैसिटस (Tacitus) ने अपनी किताब Annals में लिखा है कि नीरो ने अपने महल को रंगमहल बना दिया था. जहां शराब, नृत्य और नग्नता का माहौल चारों ओर था. वह जबरदस्ती लोगों को अपना संगीत सुनाता था और जो लोग उसकी प्रशंसा में ताली नहीं बजाते थे उसे मौत मिलती थी. उसकी क्रूरता की सबसे चर्चित घटना है रोम में आग का लगना. इस बारे में टैसिटस ने लिखा है – “Nero watched the fire from the tower of Maecenas, charmed by the beauty of the flames, and sang the ‘Sack of Troy’ in theatrical costume.” नीरो के बारे में कहा जाता है कि जब रोम के एक हिस्से में आग लगी तो उसने कोई कार्रवाई करने की बजाय उस आग का आनंद लिया.
भोज के वक्त छत से इत्र और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जाती थीं

उसकी अय्याशी के बारे में लिखा गया है कि- नीरो ने खास महल बनवाया था जो दो पहाड़ियों के बीच फैला था. भोज के वक्त छत से इत्र और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जाती थीं और नग्न नर्तकियां मेहमानों पर शराब उड़ेलती और उनका मनोरंजन करती थीं. इतिहासकार सूएटोनीयस ने अपनी किताब The Twelve Caesars में लिखा है कि नीरों ने अपने पुरुष दास स्पोरस से विवाह किया था और उसके साथ पति-पत्नी की तरह रहता था. वह विलासिता में इस कदर रमा था कि उसे अपनी प्रजा की कोई चिंता ही नहीं थी.
ईसाइयों पर किया अमानवीय अत्याचार
नीरो ने ईसाइयों पर जो अत्याचार किया वह विश्व इतिहास का काला अध्याय है. 64ईसवी में रोम में भयंकर आग लगी थी, उस आग के बारे में कहा जाता है कि उसने रोम को तबाह कर दिया था और वह आग छह दिनों तक लगातार जलती रही थी. इतिहासकार यह मानते हैं कि वह आग नीरो ने खुद लगवाई थी क्योंकि उसे अपना स्वर्ण महल बनवाना था. जब प्रजा में गुस्सा बढ़ा तो उसने आग लगाने का दोष ईसाइयों पर मढ़ दिया. आग की वजह से ईसाइयों पर भयंकर अत्याचार किया गया.उन्हें सूली पर चढ़ाया गया, जिंदा जलाया गया महिलाओं और बच्चों का शारीरिक शोषण और बलात्कार हुआ. जो घटना सबसे खतरनाक है वह यह है कि उसने ईसाइयों को मशाल की तरह बागों में जिंदा जलाया, ताकि अंधेरे में रोशनी होती रही. उसके अत्याचार से जब प्रजा आजिज हो गई, तो नीरो को महल छोड़कर भागना पड़ा. जब नीरो को विश्वास हो गया कि अब वह नहीं बच सकता है तो उसने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह अपना नस नहीं काट सका तब उसने अपने गुलाम की मदद से अपने गर्दन में छुरा घोंप लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.उसके अंतिम शब्द थे -क्या एक महान कलाकार ऐसे मरा करता है?
Also Read : जब बिहार में एक साथ बिछा दी गईं थीं 30–40–50 लाशें, नरसंहारों की कहानी कंपा देगी रूह
पंबन ब्रिज और रामसेतु का है रामेश्वरम से खास नाता, क्यों सरकार ने बनाई थी रामसेतु को तोड़ने की योजना
क्या है ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कैसे करता है काम?
हिंदू और मुसलमान के बीच भारत में नफरत की मूल वजह क्या है?
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें